थाना ओरछा रोड छतरपुर द्वारा स्थाई वारंटी रविंद्र सिंह परिहार पिता सुल्तान सिंह परिहार निवासी देवी को गिरफ्तार
थाना ओरछा रोड छतरपुर द्वारा स्थाई वारंटी रविंद्र सिंह परिहार पिता सुल्तान सिंह परिहार निवासी देवी को गिरफ्तार कर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वारंटी पिछले 3 सालों से फरार था बार-बार माननीय न्यायालय के बुलावे के बाद भी उपस्थित नहीं हुआ था माननीय न्यायालय के द्वारा जारी स्थाई वारंट के पालन में थाना पुलिस द्वारा स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया इस उल्लेखनीय कार्य में मुख्य भूमिका एसआई जनक नंदिनी पांडे एएसआई गोकुल सिंह आरक्षक शिवम अर्जरिया आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी आरक्षक राजेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments