छतरपुर पुलिस ने यूपी की महिला के साथ रेप के आरोप मे पुलिस आरक्षक सहित उसके परिवार के नौ लोगो पर मामला दर्ज
छतरपुर पुलिस ने यूपी की महिला के साथ रेप के आरोप मे पुलिस आरक्षक सहित उसके परिवार के नौ लोगो पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच के लियै एस आई टी गठित कर दी है ,घटना बीते दिन की है जब एक महिला यूपी के महोबा जिले के धबरा चौकी के हाईवे पर संदिग्ध हालत मे निर्वस्त्र हालत मे बेहोश मिली थी ,जिससे पहले नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया था ,इसके बाद उससे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है ,मामला यूपी पुलिस का था इसलिए मौके पर महोबा जिले की एसपी अर्पणा गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ मौका मुहायना किया था ,लेकिन जब यह महिला होश मे आई तो इसने पुलिस को बताया कि जिले के राजनगर थाना मे पदस्थ संजय तिवारी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके परिवार के आठ लोगो नै उसके साथ मारपीट की ,जिस पर पुलिस ने महिला थाना सेल मै पुलिस आरक्षक संजय तिवारी सहित उसके परिवार आठ अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
No comments