ads header

Breaking News

छतरपुर पुलिस ने यूपी की महिला के साथ रेप के आरोप मे पुलिस आरक्षक सहित उसके परिवार के नौ लोगो पर मामला दर्ज

 छतरपुर पुलिस ने यूपी की महिला के साथ रेप  के आरोप मे पुलिस आरक्षक सहित उसके परिवार के नौ लोगो पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच के लियै एस आई टी गठित कर दी है ,घटना बीते दिन की है जब एक महिला यूपी के महोबा जिले के धबरा चौकी के हाईवे पर संदिग्ध हालत मे निर्वस्त्र हालत मे बेहोश मिली थी ,जिससे पहले नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया था ,इसके बाद उससे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा है ,मामला यूपी पुलिस का था इसलिए मौके पर महोबा जिले की एसपी अर्पणा गुप्ता ने भारी पुलिस बल के साथ मौका मुहायना किया था ,लेकिन जब यह महिला होश मे आई तो इसने पुलिस को बताया कि जिले के राजनगर थाना मे पदस्थ संजय तिवारी ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और उसके परिवार के आठ लोगो नै उसके साथ मारपीट की ,जिस पर पुलिस ने महिला थाना सेल मै पुलिस आरक्षक संजय तिवारी सहित उसके परिवार आठ अन्य लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ‌।


No comments