मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की समीक्षा जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉक्टर बी पी सूत्रकार उप संचालक कृषि ने विकासखंड बड़ा मलहरा के ग्राम पंचायत पनवारी एवं भंवरा में जाकर समीक्षा की l जहां देखा गया कि काफी संख्या में महिलाओं का आवेदन लेने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है l प्रक्रिया के अंतर्गत समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति निरीक्षण के दौरान पाई गई l ग्राम भोयरा में 269 महिलाओं के एवं ग्राम पनवारी में 352 महिलाओं की पंजीयन किए जा चुके ,की जानकारी भी ली गई l आयोजित शिविर में छाया ,पानी की व्यवस्था भी देखी गई l लाडली बहना का कार्य आसानी से किया जाना पाया गया I भ्रमण के दौरान गेहूं, चना, मसूर, सरसों के उपार्जन केंद्र बिजावर एवं घुवारा का भ्रमण किया गया l जहां पर किसानों को अपना उत्पाद उपार्जन मूल्य पर बेचने की समझाएं दी गई l भ्रमण में विकासखंड बड़ा मलहरा के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जे पी मनया साथ में रहे l जिनके द्वारा किसानों को कृषि संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई l
No comments