स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले के प्रभारी अवधेश नायक एवं पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने खुद के साथ आसपास को साफ करने की शपथ*
छतरपुर। सामाजिक न्याय पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूकता जगाने के लिए छतरपुर ग्रामीण मंडल के संध्या विहार पार्क में भारतीय जनता पार्टी के जिले के प्रभारी अवधेश नायक जी के तत्वाधान में संध्या बिहार पार्क में साफ-सफाई की मुहिम छेड़कर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान का आगाज किया।अभियान के तहत रहवासियों को शपथ दिलवाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं स्वच्छता और साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया, एवं पार्क में वृक्षारोपण कर क्षेत्र में पौधरोपण भी किया गया। इस मौके पर हुसैन प्रताप सिंह ने कहा साफ-सफाई व स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन-भागीदारी बढ़ाने का प्रयास करेंगे।
*पीतांबरा माई के दर्शन करने के बाद 24 मंडलों के पड़रिया मंडल में चला स्वच्छता अभियान*
स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण अभियान के तहत 24 मंडलों के पड़रिया मंडल में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम हुआ जिसमें छतरपुर जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह एवं जिले के प्रभारी अवधेश नायक ने पडरिया मंडल मैं स्थित पीतांबरा मंदिर के दर्शन किए और तत्पश्चात मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत परिसर की साफ सफाई की और स्वच्छता अभियान के तहत पखवाड़े को आगे बढ़ाया सामाजिक न्याय पकवाड़ा के कार्यक्रम के मौके पर पप्पू चौरसिया, अशोक नायक, अभिषेक खरे, महेंद्र शर्मा, राम विशाल कुशवाहा, प्रदीप साहू, सुरेंद्र तोमर, नीलेश दुबे, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम शिवहरे, व्यापारी प्रकोष्ठ संयोजक नारायण मिश्रा, रूप किशोर मिश्रा, दिनेश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष नीरज पटेल, मिजाजी विश्वकर्मा, गौरव गोस्वामी, रईस पटेल, दिलीप पटेल, राजकुमार पटेल, रंजन परमार, रामदास कुशवाहा सहित मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments