ads header

Breaking News

समस्या निवारण शिविर में निपट रही लोगों की समस्याएं गरीबों की छत और पानी के लिए जेल भी जाना पड़े तो जाएंगे: पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह

 छतरपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा प्रत्येक वार्ड में आयोजित किए जा रहे जन समस्या निवारण शिविरों की श्रृंखला में रविवार को महोबा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन में वार्ड क्र 4 एवं 5 का संयुक्त समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं जहां उनकी समस्याओं का सुगमता पूर्वक मौके पर ही निराकरण कराने का प्रयास किया गया। इस शिविर में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और अर्चना सिंह ने पिछले महीने प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाने का निर्णय लिया था और तब से लेकर लगातार समस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में लाड़ली लक्ष्मी योजना के ई-केवाईसी से लेकर अन्य तमाम कार्यों में आ रही परेशानियों का दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। शिविर के दौरान ही एक्सपर्ट टीम द्वारा दस्तावेजों में सुधार कार्य किया जा रहा है जिन महिलाओं को बैंक खाता खोलने में दिक्कत आ रही है उनके बैंक खाते भी मौके पर ही खुलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिससे महिलाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। वार्ड क्रमांक 4 व 5 के संयुक्त शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया ने कहा कि उनका उद्देश्य हर जरूरतमंद को शासन की योजना का लाभ दिलाना है। शासन जरूरतमंदों के लिए योजनाएं संचालित करती है लेकिन तकनीकी कारणों से बहुत बड़ी संख्या में हितग्राही समय पर लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह शिविर ऐसे हितग्राहियों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। क्योंकि इन शिविरों में सारे दस्तावेज निःशुल्क तैयार कराए जाते हैं। उन्होंने बताया कि जब अर्चना गुड्डू सिंह नगर पालिका अध्यक्ष बनी तब शहर में सिर्फ 20 हजार लोगों के पास खद्यान पर्चियां थीं उन्होंने अपने कार्यकाल में न सिर्फ 65 हजार लोगों को खद्यान पर्ची में शामिल किया बल्कि 10 हजार से भी अधिक प्रधानमंत्री आवास के तहत आवास के प्रकरण स्वीकृत किए। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनी इन आवासों पर रोक लगा दी गई और आज पिछले 3 साल से कोई नया आवास स्वीकृत नहीं किया गया और न ही कोई नया डीपीआर बनाया गया। 4 वर्षों से छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी महत्वपूर्ण काम बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 5 के पहाड़ी इलाके को लोग अवैध बस्ती मानते थे लेकिन आखिर यहां रहते तो लोग ही थे इसलिए हमने बगैर किसी की परवाह किए यहां सड़के बनवाई, नालियां बनवाई और पाईप लाईन का बिछाव कराया। अगर जनता का काम करना और उसे सुविधाएं देना गलत है और अगर इस गलती के लिए मुझे कोई सजा भी मिले तो मंजूर है। क्योंकि हमारी राजनीति का उद्देश्य आमजन की समस्याओं का निराकरण करना है।  उन्होंने कहा कि जनता के साथ हमारा भावनात्मक लगाव है और यही कारण है कि आम आदमी भी उनके घर के अंदर तक पहुंच रखता है और किसी भी काम के लिए उसे दरवाजे पर इंतजार नहीं करना पड़ता है। यदि मुझे गरीबों को छत मुहैया कराने और पानी मुहैया कराने के जुर्म में जेल भी जाना पड़े तो जाने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि यह धन और धर्म की लड़ाई चल रही है धन के आडम्बर से चीजों को ढ़का जा सकता है, दुख दूर केवल भाव से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास के पास कुछ नहीं था वो 3 रूपये कमाते थे तो 3 लोगों की भलाई में खर्च कर देते थे। उन्होंने कहा कि धन के आडम्बर से छतरपुर की जनता को हर हाल में बचाना है। क्योंकि ईश्वर ने भी धरती पर जन्म लिया तो उन्होंने राजा बनने की लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि सामाजिक रूप से लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। लोकतंत्र में लोगों के जीवन में आये दुखों को दूर करना लड़ाई लड़ना जैसा ही है और हम यह लड़ाई लड़ते रहेंगें। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद रामकली बरार, 5 के पार्षद सुरेन्द्र साहू, प्रतीक खरे, आशीष पाठक, अजय कबीर, किन्ना बरार, सुरेन्द्र तोमर, जीतेन्द्र सिंह घोष, अश्वनी मिश्रा, भीम महराज, गौरव गोस्वामी, महेन्द्र बरार, दीपक हाटे, राकेश मातेले, दिनेश कटारिया, प्रकाश बक्सर, नंदू कटारिया, मुकेश खरे, अखिलेश खरे, हरि राजपूत, हरि नारायण, पंकज बरार, रवि कटारिया, सतीश बिरहा, प्रमोद श्रीवास व मनोज भाई सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।
बाक्स-
पानी के लिए किया सम्मान

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह व भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया के प्रयासों से वार्ड क्रमांक 4 और 5 में गली-गली में पाईप लाईन बिछाई गई जिस कारण अब यहां के लोगों को पेय जल की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है। शिविर के दौरान वार्ड के सैकड़ों लोगों ने पेय जल समस्या से मुक्ति दिलाने पर भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह को सम्मानित किया और कहा कि यदि अर्चना सिंह मजबूत इच्छा शक्ति न दिखातीं तो यह दोनों वार्ड आज भी पेय जल समस्या से जूझ रहे होते।


No comments