छतरपुर में मेडिकल संघर्ष मोर्चा के द्वारा छत्रसाल चौराहे पर संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन आज दसवीं दिन भी जारी रहा
छतरपुर में मेडिकल संघर्ष मोर्चा के द्वारा छत्रसाल चौराहे पर संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन आज दसवीं दिन भी जारी रहा और इस दौरान क्रमिक अनशन में छतरपुर के सदर विधायक आलोक चतुर्वेदी भी शामिल हुए और इस आंदोलन में हर संभव मदद और सात खड़े रहने की बात कही साथियों ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज की आवश्यकता छतरपुर जिले को आवश्यक है साथ ही छतरपुर जिले के आसपास जिले में कहीं भी मेडिकल कॉलेज नहीं है और यह मांग नहीं मजबूरी है और मेडिकल कॉलेज जरूरी है
No comments