समरसता अन्न कार्यक्रम की प्रदेश प्रभारी बनी डाँ नंदिता
सामाजिक न्याय पखवाड़े के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में खडे अंतिम व्यक्ति तक पहुँचकर सम्मान देने का एवं उनके समस्याओं को जानकार समाधान करने का कार्य कर रहा है इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी महिला मोर्चा के द्वारा 10 ,से , 12 अप्रैल तक “समरसताअन्न” एवं अनुसूचित जाति , वर्ग की महिलायें जो उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं उनका सम्मान कार्यक्रम प्रदेश में मंडल स्तर तक करने का निर्णय लिया । प्रदेश नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलिया ने डॉ नंदिता पाठक को “समरसताअन्न “ कार्यक्रम हेतु प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया । डॉ पाठक ने प्रदेश अध्यक्ष भाजपा वीडी शर्मा का , प्रदेश संगटन महा मंत्री हितानंद शर्मा का माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा माया नारोलिया का आभार व्यक्त किया ।
No comments