ads header

Breaking News

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की संस्थापिका श्रीमती शांति मिश्र (बाई जी) की छठी पुण्यतिथि पर वृहद वृक्षारोपण

 सेवा न्यास मुख्यालय ने निकुंज रीवा रोड में , श्रद्धांजलि सभा,भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम 15 अप्रैल रविवार को


न्यास की गतिविधियों पर आधारित वार्षिक स्मारिका "षष्टम् पुष्प" का होगा लोकार्पण



सतना 13 अप्रैल।  पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास मुख्यालय नेह निकुंज रीवा रोड में सेवा न्यास की 

संस्थापिका श्रीमती शांति मिश्रा की छठी पुण्यतिथि 15 अप्रैल को सायं 5:00 बजे से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  बैठक में कार्यकर्ताओं ने  अपने अभिमत देते हुए कहा कि सेवा न्यास की 

संस्थापिका बाई जी के सपनों को साकार करने के लिए सेवा न्यास के एक-एक कार्यकर्ता द्वारा सभी अभियानों के माध्यम से मानव सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।  

 श्रीमती शांति मिश्र (बाई जी) की छठी पुण्यतिथि पर वृहद वृक्षारोपण 


15 अप्रैल को नगर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना सपना हरा-भरा सतना अभियान के अंतर्गत महादेवा रोड धवारी मुक्तिधाम में सुबह 10:00 बजे वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। 

    सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि स्वयं समाज की सेवा में समर्पित रहने वाली माताजी की प्रेरणा से स्थापित यह न्यास सेवा और सहयोग के पथ पर अग्रसर है। 


सेवा न्यास मुख्यालय नेह निकुंज रीवा रोड में , श्रद्धांजलि सभा, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम 15 अप्रैल को


बाई जी की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नगर के प्रबुद्ध जनों वरिष्ठ समाजसेवियों एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी ।तदुपरांत भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है।

 इस अवसर पर पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की  वर्ष भर की गतिविधियों पर आधारित  कार्यों के एक साल (2022-23) का लेखा-जोखा संकलित कर स्मारिका‘षष्टम् पुष्प’का विमोचन मुख्य अतिथि श्री योगेश ताम्रकार महापौर जी  द्वारा किया जाएगा। 

  आप सभी नगर वासियों से आग्रह है कि उपरोक्त कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 


 आज की बैठक में इनकी रही उपस्थिति 


  राजीव व्यास, कमलेश्वर अग्रवाल,अजय मिश्रा, जय प्रताप गुप्ता, महेंद्र तिवारी, सीलम सैनी, संजीता सैनी, अर्चना पटेल, शिवा पटेल, नितिन मिश्रा, शिवम शुक्ला,  करुणेश अनुरागी, जीतेंद्र अग्निहोत्री, अनिल सैनी, शुभम बढोलिया, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किए।



No comments