ads header

Breaking News

पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वार्षिक कार्य विवरणी का संकलन ‘‘षष्टम् पुष्प’’ का लोकार्पण आज ओरछा में आयोजित होगा लोकार्पण समारोह * कई गणमान्य महानुभावों की रहेगी उपस्थिति*

 नौगाँव/सतना, 8 अप्रैल। सतत समाज सेवा, सहयोग, पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक संरक्षण के क्रियाशील पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की वार्षिक पुस्तिका ‘‘षष्टम् पुष्प’’ का लोकार्पण नौ अप्रैल रविवार को समारोहपूर्वक किया जाएगा। लोकार्पण समारोह का आयोजन रुद्राणी बुंदेली कला ग्राम एवं शोध संस्थान ओरछा में किया जा रहा है।

न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने बताया कि न्यास की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में किए जाने वाले सेवा कार्यों को संकलित कर पुस्तिका का प्रकाशन किया जाता है। इसी कड़ी में यह ‘‘षष्टम् पुष्प’’ लोकार्पित होगा। इसमें न्यास की ओर से पहली अप्रैल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक किए गए कार्यों का विवरण संकलित है। 


सेवा न्यास की ओर से वर्ष भर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर, नि:शुल्‍क नेत्र एवं कान परीक्षण तथा चश्‍मा व श्रवण यंत्र का वितरण, वृक्षारोपण, रोपित वृक्षों की देखभाल के लिए ग्रीन एंबुलेंस का संचालन, स्वच्छता अभियान एवं सामग्री वितरण, सतना हाफ मैराथन, खेलकूद प्रतियोगितायें , सामूहिक परिणय कार्यक्रम, विचारगोष्ठियों के आयोजन समेत विभिन्न कार्यक्रमों का विवरण इस पुस्तिका में संकलित किया गया है। न्‍यास की ओर से विभिन्‍न अवसरों पर भी कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। सतना एवं धवर्रा, नौगांव समेत बुंदेलखंड के विभिन्‍न क्षेत्रों में सेवा एवं सहयोग का कार्य न्‍यास की ओर से निरंतर होता रहता है। 


    डॉ. मिश्र ने बताया कि पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की स्थापना के बाद से नियमित समाज सेवा का कार्य हो रहा है और इन कार्यों का विवरण संकलित कर प्रतिवर्ष पुस्तिका का प्रकाशन किया जाता है, जिसका यह छठा अंक है। समाज सेवा के उद्देश्य से न्यास की स्थापना के लिए प्रेरित करने वाली माता शांति मिश्रा जी की पुण्यतिथि वैशाख कृष्ण चतुर्थी पर इस ‘‘षष्टम् पुष्प’’ का प्रकाशन किया गया है।


इस अवसर पर अंतर्राष्‍ट्रीय रामलीला समिति नई दिल्‍ली के अध्‍यक्ष डॉ. वी.पी. टंडन, श्री राम महोत्‍सव के संस्‍थापक निदेशक श्री राजा बुंदेला, श्री अखिलेश अयाचित, झांसी के विधायक श्री रवि शर्मा, श्री राम तीर्थ सिंघल(महापौर), श्री अनिल जैन (विधायक), श्री अमित राय, श्री संतोष शर्मा जी एवं श्रीमती आशा रावत समेत पदाधिकारी व कईं महानुभाव उपस्थित रहेंगे।



No comments