ads header

Breaking News

यातायात नियमों का पालन करें घर सुरक्षित पहुंचे

 पुलिस मुख्यालय के आदेश के परिपालन में पुलिस उप - महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर के दिशा निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेत्रत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 24/4 /2023 से 30/4/ 2023 तक चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज यातायात जागरूकता रथके माध्यम से बिजावर अनुभाग के विभिन्न थाना क्षेत्रों  में यातायात जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कर पंपलेट का वितरण किया गया । साथ ही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घूरा मैं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी नियम की जानकारी दी जा कर यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।छत्रसाल चौक पर बिना नंबर के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोककर, समस्त दस्तावेज चेककर मौके पर ही उनके वाहनों पर नंबर लिखवाए  गए तथा सदैव यातायात नियमों का पालन करने तथा कराने की हिदायत दी गई। चालानी कार्यवाही के अंतर्गत बिना नंबर के वाहन तथा नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगाने वाले 15 वाहन चालकों  से कुल 7500 रुपए सम्मन शुल्क वसूला गया।






No comments