चोरी न खुलने से नाराज पैराडाईज वासियों ने एसपी को दिया ज्ञापन
छतरपुर। पन्ना रोड स्थित शहर की पॉस कॉलौनी पैराडाईज सिटी में हुई चोरी का खुलाशा न होने से नाराज कॉलौनी वासियों ने मंगलवार को नवागत पुलिस कप्तान अमित सांघी से मुलाकात कर एक चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और सिविल लाईन थाना पुलिस पर मामले की अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए शीघ्र चोरी का खुलाशा करने की मांग की।
ज्ञात हो कि गत 11 फरवरी को अज्ञात चोरों ने रात 9 से 10 बजे के बीच दरवाजे का कुंदा काटकर उस वक्त स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम राजेन्द्र खरे के घर से लाखों रूपये के जेवरात और नगदी चुरा लिया था जब वे महज एक घंटे के लिए परिवार सहित बाजार गए हुए थे। घटना के तुरंत बाद पीड़ित परिवार ने और कॉलौनी वासियों ने पुलिस को रात में ही दूरभाष पर सूचना दी पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर तो जरूर पहुंची पर सिविल लाईन पुलिस ने न तो डॉग स्कार्ट बुलाया न टूटी पड़ी अलमारियों और दरवाजों के फिंगर प्रिंट लिए और न ही सीसी टीव्ही कैमरे खंगाले। परिणाम स्वरूप पौने दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस चोरी का खुलाशा नहीं कर सकी। कॉलौनी वासियों का आरोप है कि यदि पुलिस मामले मंे गंभीरता दिखाती तो निश्चित रूप से चोरी का खुलाशा हो जाता। पौने दो माह बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलाशा न होने के कारण कॉलौनी वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है और वे भय व दहशत में जी रहे हैं। ज्ञापन सौपने गए कॉलौनी वासियों ने जब पुलिस कप्तान को यह सारा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने आश्चर्य चकित होकर पूंछा कि क्या वास्तव में पुलिस ने घटना स्थल से फिंगर प्रिंट नहीं लिए उन्होंने कॉलौनी वासियों को आश्वस्थ्य किया और कहा कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए प्रयास करेंगे। इस मौके पर पैराडाईज सिटी समिति के संरक्षक मुकेश जैन, लखन पाण्डेय, इं. प्रदीप जैन, अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव प्रतीक खरे, कोषाध्यक्ष पीडी चौरसिया, उपाध्यक्ष मुकेश चौरसिया, राजेन्द्र खरे विशेष रूप से उपस्थित थे।
No comments