विधायक आलोक चतुर्वेदी ने भोपाल उपचार के लिए भेजे मरीज
चिरायु में शुरू हुआ मरीजों का इलाज
महामना ट्रेन से मरीजों का तीसरा जत्था रवानाविधायक आलोक चतुर्वेदी ने भोपाल उपचार के लिए भेजे मरीज
छतरपुर। छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा विगत 8 और 9 अप्रैल को छतरपुर में चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल की सहभागिता से एक शिविर का आयोजन किया गया था। इस स्वास्थ्य शिविर में भोपाल के लिए इलाज के लिए लगभग दो हजार मरीजों को चिन्हित किया गया था। पिछले तीन दिनों से चरणबद्ध तरीके से इन मरीजों को भोपाल भेजा जा रहा है। 12 अप्रैल को एक बार फिर महामना ट्रेन में बैठाकर लगभग 800 मरीज एवं परिजनों को भोपाल रवाना किया गया। इस दौरान खेलग्राम परिवार की ओर से विधायक के पुत्र नितीश मिक्की चतुर्वेदी ने इन मरीजों को सकुशल रवाना किया।
उधर दूसरी तरफ शिविर में चिन्हित किए गए लगभग 300 से ज्यादा मरीज पहले ही भोपाल में पहुंच चुके हैं जिन्हें चिरायु मेडिकल कॉलेज में नि:शुल्क उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। खेलग्राम परिवार के सदस्यों ने भोपाल पहुंचकर इन मरीजों से मुलाकात करते हुए उनका हालचाल पूछा।
No comments