पोषण पखवाड़े के अंतर्गत अन्नप्राशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में छतरपुर जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण पखवाड़ा 17 अप्रैल 2023 से 01 मई 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बक्सवाहा अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड क्रमांक 12 में थीम अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्र में महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस बीच आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शशिप्रभा जैन के द्वारा सभी बच्चों और महिलाओं को मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, कुटकी, सामा आदि के फायदों के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मोटे अनाज आहार में शामिल करने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सहायिका प्रभा तिवारी सहित मीना राय, रेखा जैन, आशा जैन, कौशल्या बाई साहू, चौतू साहू, बेटी बाई लोधी सहित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे उपस्थित रहे।
No comments