मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर पांचवें दिन भी जारी रहा अनशन समर्पण क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के साथ चौरसिया समाज ने दिया धरना
छतरपुर! छतरपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने की मांग को लेकर मेडिकल संघर्ष मोर्चा ने अपने आंदोलन के पांचवें दिन मंगलवार को भी छत्रसाल चौक पर क्रमिक अनशन किया।
मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा ने अनशन के दौरान सरकार से मांग की,कि छतरपुर के साथ सौतेला व्यवहार ना किया जाए छतरपुर में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुए वर्षों बीत गए लेकिन अभी तक कॉलेज निर्माण शुरू नहीं हुआ जो चिंता का विषय है संघर्ष मोर्चा ने यह मांग उठाई है कि नवीन सत्र 2023-24 से जिला चिकित्सालय मैं अस्थाई रूप से मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं प्रारंभ की जाए।आज धरने का पांचवा दिन था आज भी समाज के वरिष्ठ लोगों ने धरना स्थल पहुंचकर धरना दिया ! आज समर्पण क्लब के वरिष्ठ सदस्य एस.के. गुप्ता रिटायर्ड डीपीओ , पप्पू पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता एवं महाराजपुर के चौरसिया समाज सहित पंडित मोतीलाल नेहरू विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर रतन सिंह तोमर, घनश्याम दास गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ.आर.एस.गुप्ता, रजित यादव, रामस्वरूप शुक्ला, मुजीव खां, रमेश तिवारी, रोहित राजा, राकेश गुप्ता, अभिषेक चौरसिया, बाबू प्रजापति, अधीराज चतुर्वेदी, सुरेश साहू, सागर चौबे, अखिल खटीक, राजीव प्रजापति, राज बुंदेला, ओम ठाकुर, कीर्तिराज, अनिल गुप्ता, शंकर पाल ईशानगर, राकेश चौरसिया, बृजेश कुमार, गिरजा पाटकर, नाथूराम साहू साहू समाज जिला सचिव, देवेन्द्र भंडारी सत्यशोधन आश्रम सहित छतरपुर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments