मेडिकल कॉलेज बनवाने नर्सिंग छात्र शिक्षक और ब्राम्हण समाज भी धरने पर बैठे सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना से किया सद्बुद्धि गायत्री यज्ञ
छतरपुर। मेडिकल कॉलेज संघर्ष मोर्चा द्वारा पिछले 12 दिन से छत्रसाल चौराहे पर मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन को आज वीरांगना अवंतीबाई कॉलेज के नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक भी धरने पर बैठे। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान सद्बुद्धि गायत्री यज्ञ का आयोजन भी किया गया। पंडित लखन लाल मिश्रा ने यज्ञ कराते हुए सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की।
आंदोलनकारियों ने मेडिकल कॉलेज का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और सरकार से बहुप्रतीक्षित मेडिकल कॉलेज का भवन निर्माण कराने के साथ मेडिकल स्टूडेंटों की क्लासें जिला अस्पताल में शुरू करने की मांग की। धरने पर बैठने वालों में जे पी शुक्ल, जेपी मंगली, आरएस गोस्वामी, मोहित पाटकार, दिनेश रिछारिया, केएस अरजरिया, राम मनोज दुबे, आनन्द अग्रवाल, अश्विनी त्रिपाठी, राजकुमार साहू, श्रद्धा कुशवाहा, लवली राजपूत, सीके रावत, सुनील अनुरागी, अखिलेश कुशवाहा, रामकली कुश्वाहा, प्रिन्सी जायसवाल, गीता देवी कुम्हार, रोजी बानो, मालती, शिवानी, संतोषी, वर्षा यादव, भानू कुमारी, उर्मिला अहिरवार, पिंकी अहिरवार, लक्ष्मी अहिरवार, लीला कुशवाहा, अभय यादव, विकास सिंह, आरती कुशवाहा के साथ हरि अग्रवाल, नाथूराम साहू, सुशील दुबे, अनिल कुमार रिछारिया, ओपी शर्मा, प्रजेश, एके द्विवेदी, संतोष कुमार अग्रवाल, रामशरण मिश्र, राकेश दीक्षित, अंचल, के हरदेनिया, शंकर सोनी और एके मिश्रा शामिल थे।
No comments