ads header

Breaking News

अपना सपना-हरा भरा सतना “

 सतना जिले में  इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वृक्षारोपण का कार्य सतत चल रहा है । इस अभियान में अब तक तीन हजार पौधे विभिन्न स्थानों व अवसरों पर लगाये जा चुके हैं।  


    आप भी अपने परिजनों के निमित्त पेड़ लगाकर चिर स्थाई बनायें। इस अवसर पर  दो अनूठे कार्यों को करने के लिए सेवा न्यास द्वारा शहर में ग्रीन  एम्बुलेंस के माध्यम से पेड़ों  की रक्षा की जा रही  है। बढ़ती गर्मी के कारण वृक्षों को पानी देने का काम किया जा रहा है ।


*आपसे अनुरोध है कि आप भी पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपने क्षेत्र में लगाए गए पेड़ों की देखभाल करें तो यह सभी पेड़ आज दो सालों में अच्छे संपूर्ण वृक्ष बन गए हैं।


 आइए इस वीडियो के माध्यम से देखें कि हमारे कार्यकर्ता प्रतिदिन प्रातःकाल से निकलकर शहर के अलग अलग क्षेत्रों में वृक्षों के लिए जनजागरूकता करते हैं । एवं पेड़ लगाकर शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बना रहे हैं आइए इसमें आपका सक्रिय सहयोग आवश्यक है।

धन्यवाद   !डॉ. राकेश मिश्र *

🙏🙏🙏🙏🙏



No comments