ads header

Breaking News

विश्व धरोहर दिवस पर मेरी संस्कृति मेरी पहचान कार्यक्रम पूर्वजों की संपत्ति को संभालना हमारी जिम्मेदारी है

 ब्रह्माकुमारीज के शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग के अंतर्गत विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य में मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर छतरपुर ब्रह्माकुमारीज के सभी भाई बहनों के द्वारा महाराजा छत्रसाल द्वारा बसाए गए छतरपुर की धरनी में स्थित छतरपुर के अंतिम राजा भवानी सिंह देव जू की प्राचीन धरोहर राजमहल परिसर में अपनी विरासतों को बचाने के संकल्प से 1 घंटे राजयोग मैडिटेशन किया गया।

कार्यक्रम में हरपालपुर सेवा केंद्र प्रभारी बीके आशा ने विश्व धरोहर दिवस और मेरी संस्कृति मेरी पहचान विषय पर प्रकाश डाला।
 इस अवसर पर नवयुवक प्रताप संघ एवं पर्यावरण वाहिनी सदस्य पर्यटन एवं संस्कृति परिषद मास्टर ट्रेनर एवं समाजसेवी प्रदीप सेन ने बताया कि यह महल ढाई एकड़ में बसा हुआ है और उन्होंने सभी को पूरे महल का भ्रमण कराया। सभी ने कहा कि छतरपुर में रहते हुए भी अभी तक हमने यह महल नहीं देखा था लेकिन महल देख कर लगता है कि हम यहां वहां के किले और महल देखने जाते हैं जबकि हमारे छतरपुर में भी इतना सुंदर महल है इसकी देखरेख करना बहुत जरूरी है।आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर हमने अपनी छतरपुर की संस्कृति को पहचाना।
भ्रमण के पश्चात सभी ने मिलकर राज महल को स्वच्छ करने हेतु झाड़ू लगाई।
उक्त कार्यक्रम में  खजुराहो एयरपोर्ट एजीएम सौरभ यादव बीके आशा बीके रीना सुमन बहन मोहिनी सहित सभी भाई बहनों उपस्थित रहे।






No comments