वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक हुई संपन्न वैश्य बंधुओं की रक्षा एवं सुरक्षा की चिंता करता है वैश्य महासम्मेलन:
छतरपुर/ बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम के सामने प्राइम रेजिडेंसी में वैश्य
महासम्मेलन की संभागीय बैठक संपन्न हुई जिसमे वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशअध्यक्ष मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता प्रदेश संगठन
मंत्री सुधीर अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री गोविंदा दास असाटी, प्रदेश
उपाध्यक्ष प्रकाश जी अग्रवाल, प्रदेश मंत्री जय नारायण अग्रवाल, संभागीय
अध्यक्ष अजय गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
सबसे पहले मां लक्ष्मी के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रचलन कर बैठक की
शुरुआत हुई
प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा संगठन का गीत पड़ा गया
पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी छतरपुर जिले से पधारे मनोज गुप्ता राजेश साहू
कैलाश साहू धर्मेंद्र गुप्ता के द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया
गया
मंच संचालन शैलेंद्र जैन ने आभार छतरपुर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गिरजा
पाटकर ने किया
बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई हर बात पर अमल करने पर जोर
दिया गया बैठक में भोपाल से आए प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने बैठक
में पधारे सभी पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार किया तथा कहा वैश्य
महासम्मेलन वैश्य बंधुओं की रक्षा एवं सुरक्षा की चिंता करता है और हमेशा
करता रहेगा हम आपके साथ हैं बैठक में वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों
को कुछ बहुत जरूरी बातो को लेकर निर्देशित किया हर जिला में कार्यालय
बैंक अकाउंट खुलना चाहिए, जिला कोर ग्रुप बनाना,3 माह में जिला बैठक
करना, वार्षिक बजट तैयार करना, सदस्यता की राशि समय पर जमा हो नगर के
अध्यक्ष के द्वारा संगठन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को किया जाए
वैश्य महासम्मेलन के सौजन्य के यातायात के नियम लेखन कराना सेवा के
प्रकल्प चलाना मीडिया को साल में एक बार भोजन पर आमंत्रित कर अपने संगठन
के बारे मे जानकारी देना तथा प्रत्येक वार्डो में संयोजक बनाए जाने जैसे
कई बिंदुओं पर अमल करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विमल जैन टीकमगढ़ से राजेश साहू
पन्ना से मनोज गुप्ता निवाड़ी से कैलाश साहू छतरपुर धर्मेंद्र गुप्ता
गिरजा पाटकर अभिषेक राय अभिलाषा शिवहरे कोमल टिकारिया पूनम जायसवाल कैलाश
मोदी रामस्वरूप नायक कुलदीप जैन अनुपमा नायक नीलम जैन आशा साहू मंजूलता
जैन जितेश गुप्ता राजेश सोनी आनंद सोनी सीताराम असाटी सहित वैश्य
महासम्मेलन के पदाधिकारी उपस्थित रहे
No comments