*संगम सेवालय टीम ट्री एम्बुलेंस ने की पौधो की देखभाल*
रविवार सुबह संगम सेवालय की टीम ट्री एम्बुलेंस के द्वारा न्यू कॉलोनी के संगम पार्क में अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल की सबसे पहले पौधों के चारो ओर की खरपतवार की सफाई की गई फिर उनकी गुड़ाई कर उनमें पानी डाला गया ट्री एम्बुलेंस के सदस्य दिल्लराम अहिरवार ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा यहाँ पर खाली जगह पर संगम पार्क का निर्माण कर एक अर्बन फॉरेस्ट बनाया गया है यहां पर हमने 52 पौधे लगाए थे जिनकी नियमित देखभाल के बाद 47 पौधे विकसित होकर बड़े हो गए है आज विपिन अवस्थी ,रविन्द्र पाल तिवारी,हरेंद्र सिंह चंदेल, शिवम तिवारी, देवेंद्र सेन,समर्थ सेन, भवीका तिवारी, जीतेन्द्र शर्मा,प्रमोद रैकवार,गौतम विश्वकर्मा उपस्थित रहे
No comments