झाड़ियों में छुपी थी अवैध शराब ,आबकारी दल ने छापामार कर पकड़ी।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में संचालित नशा मुक्ति अभियान के तारतम्य में पुनः कलेक्टर महोदय छतरपुर के निर्देशन पर अवैध मदिरा के विरुद्ध जिलाआबकारी अधिकारी श्री भीमराव वैद्य के नेतत्व में लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला छतरपुर के खजुराहो वृत्य अंतर्गत ग्राम पहाड़ी,खजवा,उदयपुरा आदि क्षेत्रों में उपलंभन की कारवाही की गई। जिसमे आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
सम्पूर्ण कार्यवाही में 7 पेटी देसी और विदेशी मदिरा,15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा,260 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया।
जप्त मदिरा कुल अनुमानित मूल्य 65000 रुपए है।
सम्पूर्ण कारवाही में आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र बिलावर,आबकारी मुख्य आरक्षक रामनरेश वर्मा,आबकारी आरक्षक पंचम सिंह, किरण श्रीवास्तव और नगर सैनिकों बद्री शर्मा,श्रीप्रकाश चतुर्वेदी, रफत खान,भोजराज अहिरवार, की भूमिका रही।
No comments