*संगम सेवालय की पहल पर कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल परिसर में निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ*
छतरपुर। हनुमान प्रकटोत्सव के शुभ अवसर पर समाजसेवी संस्था संगम सेवालय की पहल पर कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों एवं परिजनों के लिए आरओ वॉटर निशुल्क प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एमके कोटार्य, सिविल सर्जन जीएल अहिरवारउपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि दुनिया में मानवता की सेवा करना सर्वश्रेष्ठ धर्म है। प्यासों के लिए पानी उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है।संगम सेवालय की संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि यह प्याऊ सुबह 11 बजे से शाम6 बजे तक संचालित रहेगा और प्रतिदिन 100 बॉटल कीव्यवस्था की गई जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ सकती है हमारा उद्देश्य है जो पानी हम घर पर पीते है वही हम सबको उपलब्ध करवाएंगे आज उदघाटन के समय विपिन अवस्थी,सुनीता पथौरिया, दीप्ति शर्मा, प्रीति शर्मा,परवीन कुरेशी,गोविंद असाटी,अजय गुप्ता,आलोक टिकरिया,शंकर लाल सोनी,देवकीनंदन साहू,दिल्लाराम अहिवार गोपाल दुबे,सुरेंद्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, दीपू चतुर्वेदी,राजेन्द्र नीखरा, आनन्द,शर्मा,सुबोध त्रिपाठी, आशीष,मित्तल,प्रकाश जैन शिवम तिवारी,देवेंद्र सेन,प्रमोद रैकवार उपस्थित रहे
No comments