दिव्यांगजनों को एक ही दिन में यूडीआईडी देने के नवाचार को सराहा 21 प्रकार की दिव्यांगता के लक्षणों के प्रति करें जागरूक ब्लॉकवार मल्टी कैम्प लगाने के निर्देश आयुक्त निःशक्त जन ने कलेक्ट्रट में की एडव्होकेसी बैठक
आयुक्त निःशक्त जन मध्यप्रदेश संदीप रजक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष छतरपुर में कलेक्टर संदीप जीआर के साथ दिव्यांगजनों को विभिन्न विभागों से मिलने वाले लाभों एवं योजनाओं के क्रियांवयन की एडव्होकेसी की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, प्रभारी समाजिक न्याय राजीव सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आयुक्त श्री रजक ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग संयुक्त रूप से एक ही दिव्यांगता परीक्षण का मल्टी कैम्प ब्लॉकवार आयोजन करें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के सभी 21 प्रकार के लक्षणों के प्रति लोगों को जागरूक करंे एवं होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करें। उन्होने छतरपुर जिले में कलेक्टर द्वारा दिव्यांगों के लिए किए जा रहे नवाचारों की सराहना की और 20 हजार से अधिक यूडीआईडी कार्ड बनाने और प्रति दिन कार्ड देने के नवाचार को सराहा और कहा कि प्रदेश मंे ऐसे सभी जिलों को करना चाहिए। साथ दिव्यांगों को शासकीय कार्यालयों में केंटीन संचालित कराने, दिव्यांग फ्रेंडली पार्क की पहल को भी सार्थक बताया।
उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित किया कि दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए अधिक से अधिक उद्यम क्रांति योजना का लाभ दे। उन्हांेने डीडीआरसी और सीआरसी में होने वाली गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए प्रगति बढ़ाने और नई एक्टिविटी शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही गलत तरीके से दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करके योजनाओं आदि का लाभ लेने वालों की भी जांच करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
आरटीओ को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश
आयुक्त श्री रजक ने निरीक्षण के दौरान बसों में दिव्यांग फ्रेंडली व्यवस्था नहीं होने और नियामानुसार सीट रिजर्व रखना और 50 प्रतिशत किराए में छूट देने के निर्देशों का सही पालन नही होते पाए जाने पर आरटीओ छतरपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
No comments