कलेक्टर ने आरईएस एवं पीएचई कार्यालय का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित पाए जाने पर 5 शासकीय सेवकों की कटेगी वेतन गंदगी और अनुपयोगी सामग्री मिलने पर लगाई फटकार
कलेक्टर संदीप जीआर ने आरईएस एवं पीएचई कार्यालय का बुधवार को किया औचक निरीक्षण। आरईएस कार्यालय मंे अनुपस्थित पाए गए श्रीमती आकांक्षा प्रजापति उपयंत्री, श्रीमती सन्यवती सूत्रकार प्रयोग शाला सहायक, विपिन शुक्ला, जितेन्द्र अहिरवार सहायक यंत्री एवं जितेन्द्र कुमार मौर्य संभागीय लेखापाल की एक दिन की वेतन काटने के लिए निर्देशित किया एवं मौके पर गंदगी पाए जाने एवं साफ सफाई नहीं होने पर स्टॉफ को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही पूर्व में दिए गए निर्देशों के उपरांत भी अनुपयोगी अनावश्यक सामग्री एवं टूटी कुर्सी फर्नीचर आदि पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल डिस्पोज करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जीआर ने उपस्थित स्टॉफ को निर्देशित किया कि कार्यालय को पूर्णतः स्वच्छ बनाएं एवं व्यवस्थित करें। इसी क्रम में पीएचई कार्यालय में सही ढंग से रैंप नही बनाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नमः शिवाय अरजरिया भी उपस्थित रहे।
No comments