ads header

Breaking News

9 फरार आरोपियों पर इनाम घोषित

 पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी ने 9 फरार आरोपियों को पकड़वाने या सूचना देने के संबंध में नगद पुरस्कार घोषित किया है। फरार आरोपी नईम खान पिता आविद खान उम्र 30 साल, मुन्ना खराखान पिता इदरीश खान उम्र 35 साल और इलियास खान पिता मेहबूब खान उम्र 48 साल निवासीगण काछीखेडी थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ पर 2-2 हजार और आरोपी रवि सिंह ठाकुर व विजय मिश्रा निवासी ग्राम छठीम्हौरी थाना चंदला, करऊ उर्फ साहिल पिता फूल खां, पवन यादव पिता चंद्रभान यादव, हर्षवर्धन शुक्ला पिता पप्पू उर्फ रामदास शुक्ला निवासीगण लवकुशनगर और राजेन्द्र रैकवार पिता रामस्वरूप रैकवार उम्र 25 साल निवासी गांधीनगर महोबा उ.प्र. पर 3-3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है। अपराध घटित करने के बाद से फरार है।


समाचार
कलेक्ट्रेट में अनुकंपा नियुक्ति शिविर आज
चतुर्थ श्रेणी में तत्काल मिलेगा नियुक्ति पत्र
छतरपुर, 09 मई 2023
कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. द्वारा नवाचार करते हुए जिले में अनुकंपा प्रकरणों के तत्काल निराकरण के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11.00 बजे चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदो के विरूद्ध अनुकम्पा नियुक्ति हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी शिविर के माध्यम से अनुकम्पा प्रकरणों का निराकरण किया जाकर नियुक्तियां दी गई थी। शेष प्रकरणों के निराकरण के लिए 10 मई 2023 को शिविर लगाया जा रहा है।
एडीएम नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी में अनुसूचित जाति 04, अनुसूचित जनजाति निरंक, पिछड़ा वर्ग 01, सामान्य वर्ग 68 पद रिक्त है। तृतीय श्रेणी के या लिपिक सम्वर्ग में रिक्त पदों की अनुपलब्धता के कारण जो भी आवेदक चतुर्थ श्रेणी हेतु लिखित सहमति प्रदान करते है उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र जारी किया जायेगा। सामान्य वर्ग के 68 पदो के विरूद्ध किसी भी वर्ग का आवेदक सहमति प्रदान कर सकता है, उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में ऐसे 10 आवेदको के द्वारा सहमति प्रदान की गई है।

No comments