ads header

Breaking News

चिकनपॉक्स फैलने पर मेडीकल टीम ने सर्वे कर किया उपचार घबराएं नहीं कुछ दिनों मंे हो जाती है ठीक रोगियों को आइसोलेट रहने व सावधानी बरतने की सलाह

 कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में सीएमएचओ डॉ लखन तिवारी ने बिजावर तहसील के विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण कर चिकनपॉक्स बीमारी होने का परीक्षण किया। निरीक्षण में ग्राम धरमपुरा में चिकनपॉक्स बीमारी का फैलना पाया गया। पूरे गावं का मेडीकल टीम द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया गया तथा चिकनपॉक्स से पीड़ित सभी रोगियों को उपचार प्रदान किया गया एवं 14 दिनों तक आइसोलेट रहने रहने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि बीमारी से परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह बीमारी कुछ दिनों तक रहने के पश्चात ठीक हो जाती है। सीएमएचओ द्वारा समस्त आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि संबंधी बीमारी के नये मरीज मिलने पर उनको तुरंत ही आइसोलेट किया जाये तथा उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये।


No comments