जन कार्यालय में आए ग्रामीणों को मिला समाधान पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत ग्राम वासियों को लाइट से निजात दिलाने रखबाई डीपी काम किया है काम करेंगे- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह
छतरपुर। जिले के ज्यादातर गांव और कस्बों को विकसित करने हमारा प्रयास लगातार रहेगा ग्राम राजापुरबा पठापुर पंचायत में कई दिनों से लाइट के लिए ग्रामवासी परेशान थे आज ग्राम राजा पुरवा के ग्रामवासी जनकार्यालय और पंचायत में लाइट से परेशानी होने के कारण उन्होंने अपनी समस्याएं पुष्पेंद्र प्रताप सिंह को बताई जिस पर तुरंत ही जन कार्यालय के कर्मचारियों को निर्देशित किया और ग्राम वासियों को लाइट से परेशानी ना हो इसके लिए पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत ग्राम में डीपी रखबाई। पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के किसी भी भाइयों एवं बहनों बा ग्राम वासियों को परेशानी ना हो इसके लिए हम सदैव तैयार रहते हैं और जो लोग अपनी समस्या हमें बताते हैं तो उसको हम जन कार्यालय के माध्यम से हल कराने का पूरा प्रयास करते हैं उन्होंने कहा अधिकतर गांव ऐसे हैं कि जहां पर लाइट नहीं रहती है जिससे वहां के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि जिन गांव में लाइट की समस्या होगी उन गांव में हम डीपी रखवाने का कार्य करेंगे। डीपी रख बातें ही ग्राम वासियों के चेहरों पर खुशी आई उन्होंने कहा कि पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया हमेशा ग्राम वासियों को पूरा सहयोग देते हैं और आज उन्हें ग्राम की समस्या से अवगत कराया था और इस समस्या का उन्होंने तत्काल प्रभाव से निराकरण किया।
No comments