/शराब के लिए पैसा नहीं दिये तो दबंगों ने बंदूक से किये फायर बाल-बाल बचा व्यापारी//
नौगांव थाना क्षेत्र के गरौली चौकी अंतर्गत वंछोरा गांव में दबंगों द्वारा व्यापारी पर बंदूक से हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका सीसी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी राजेश साहू (टकटोली) अपने मकान के बाहर खेती की मटर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर रहा था इसी दौरान गांव के महेंद्र सिंह परिहार एवं उनके पुत्र अभी सिंह परिहार मौके पर आया और शराब के लिए पैसा मांगने लगा जब पैसा नहीं दिया तो अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया और मौके से मटर भी ले गया। वहीं फायरिंग की घटना से गांव व व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। महेंद्र सिंह परिहार वर्तमान में कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष है जिस वजह से राजनीति में अच्छी पकड़ हैं। जिस वजह से पुलिस मामले को सलटाने में लगी हुई है।
Post Comment
No comments