कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण सभी कैमरों के लाइव रिकार्डिंग की निगरानी एवं आकस्मिक अलार्म लगवाने के निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म०प्र० भोपाल के निर्देशों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी वेयर हाउस गोडाउन का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया तथा ईव्हीएम नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जीआर ने निरीक्षण के दौरान ईव्हीएम वेयर हाउस में 29 सीसीटीव्ही कैमरे में से 3 कैमरे बंद पाये जाने पर तत्काल चालू करवाने के निर्देश दिये एवं 4 अतिरिक्त कैमरे हॉल में लगाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी कैमरों की लाइव रिकार्डिंग की भी निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त 25 अग्निशामक यंत्र लगे हुए पाए गए एवं आकस्मिक अलार्म लगाने के निर्देश दिये। साथ ही सभी फ़्लोर के हॉल एवं कक्षों का निरीक्षण कर साफ सफाई कराकर स्वच्छ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments