ads header

Breaking News

बस स्टेण्ड एवं सीआरसी केन्द्र का आयुक्त निः शक्त जन ने किया निरीक्षण

आयुक्त निःशक्त जन मध्यप्रदेश संदीप रजक ने बस स्टेण्ड छतरपुर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सुलभ शौचालय दिव्यांग फ्रेंडली बने, जिससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की चढ़ने उतरने में कोई दिक्कत न हो और बस कंडक्टरों से चर्चा की और दिव्यांगजनों के लिए 5 सीट आरक्षित रखने व 50 प्रतिशत किराये की छूट की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ बसों में चढ़ने में भी कोई दिक्कत न हो। आयुक्त श्री रजक ने सीआरसी केन्द्र का भी निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।


 

No comments