बस स्टेण्ड एवं सीआरसी केन्द्र का आयुक्त निः शक्त जन ने किया निरीक्षण
आयुक्त निःशक्त जन मध्यप्रदेश संदीप रजक ने बस स्टेण्ड छतरपुर का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि सुलभ शौचालय दिव्यांग फ्रेंडली बने, जिससे दिव्यांगों को किसी भी प्रकार की चढ़ने उतरने में कोई दिक्कत न हो और बस कंडक्टरों से चर्चा की और दिव्यांगजनों के लिए 5 सीट आरक्षित रखने व 50 प्रतिशत किराये की छूट की जानकारी चस्पा करने के निर्देश दिए। साथ बसों में चढ़ने में भी कोई दिक्कत न हो। आयुक्त श्री रजक ने सीआरसी केन्द्र का भी निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।
No comments