साधू संत अपनी मर्यादा में रहे नहीं तो अमर्यादा बर्दाश्त नहीं करेंगे - मुन्ना तिवारी
छतरपुर - विगत दिनों एक कथावाचक संत द्वारा एक राम कथा की गई थी उसी दौरान कथावाचक संत के चेला द्वारा संत के शिष्य की बहु को प्रेम जाल में फसाकर वह भाग गया जो निंदनीय कृत्य है शिवसेना इस कृत्य की निंदा करती है शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी द्वारा इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि यदि भगवा वस्त्र धारण कर यदि कोई साधू संत या उसका चेला इस तरीके का कृत्य करता है तो उसे बक्क्षा नहीं जायेगा और उन्होंने आज यह भी कहा है कि यदि धीरेंद्राचार्य यदि कल सुबह तक छतरपुर नहीं आते है तो शिवसेना कल पुलिस अधीक्षक महोदय से पीड़ित परिवार के साथ मिलकर कार्यवाही की मांग करेगी साथ मुन्ना तिवारी द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि कल से शिवसेना द्वारा जिले के मठ मंदिरों में जो भी साधू या संत जिले के बाहर के है उनको छतरपुर के मठ मंदिरों से सम्मान पूर्वक बहार निकाल दिया जायेगा | और मठ मंदिरों में छतरपुर जिले के प्रतिष्ठित साधुओ को रखा जायेगा साथ ही इस प्रकार के साधू संत जो इस तरीके के है उनको जिले की सीमा में भी नहीं घुसने देंगे शिवसेना हिंदुत्व का समर्थन करती है मठ मंदिरों की सुरक्षा करना जानती है साधू संतो का सम्मान करना जानती है लेकिन ऐसे साधू संत जो गलत कृत्य या उनके चेले जो गलत कृत्य में पाए जाते है उनको बर्दाश्त नहीं करेंगी |
No comments