कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का हुआ आगाज छतरपुर विधानसभा में विधायक के नेतृत्व में शिविर लगाकर भरे जाएंगे फार्म
छतरपुर। मंगलवार को संपूर्ण मध्यप्रदेश में लागू की गई कांग्रेस की नारी सम्मान योजना का छतरपुर में भी समारोहपूर्वक आगाज हो गया है। योजना लागू होने के साथ ही छतरपुर जिले में वार्डवार शिविर लगाकर योजना के फार्म भरे जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। छतरपुर विधानसभा में विधायक आलोक चतुर्वेदी के नेतृत्व में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 में शिविर लगाकर महिलाओं के आवेदन जमा किए गए। उल्लेखनीय है कि इस योजना के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को लाभान्वित करने का वादा किया है।
मंगलवार को छतरपुर विधानसभा का पहला शिविर छतरपुर के वार्ड नंबर 1 के महाराजा गार्डन में लगाया गया जहां विधायक आलोक चतुर्वेदी ने उपस्थित होकर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए अपने हाथों से फार्म भरे। विधायक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए देने और 500 रुपए में एलपीजी सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाना है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कांग्रेस अपने इस वादे को पूरा करेगी। विधायक श्री चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर लगाकर योजना के फार्म भरे जाएंगे। शिविर के दौरान कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनीश खान, कैलाश कुशवाहा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद गिरी गोस्वामी, राजेन्द्र अग्रवाल, महिला कांग्रेस की शहर अध्यक्ष स्मिता खरे, अभिलाषा अहिरवार, जानकी कुशवाहा, सोमवती सोनी, वार्ड नंबर 1 की पार्षद आस्था गोस्वामी, विशाल शर्मा, विनोद सोनी, छोटे राजा, हरनारायण यादव, आनंद ताम्रकार, पाशा खान, नरेश यादव, उपेंद्र खरे, अजय बिंदुआ, हनीफ, राजेश असाटी आदि मौजूद रहे।
No comments