ads header

Breaking News

तेज रफ्तार UP80 FK 6601 बाहन ने टैक्सी MP16R3044 को मारी टक्कर, धार्मिक तीर्थ स्थल टैक्सी पर सवार होकर जा रहे थे दर्शनार्थी करने दो की मौत-

 छतरपुर/ सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम कदारी के समीप ऑनलाइन पर करीब सुबह 6:00 बजे धार्मिक तीर्थ स्थल दर्शन करने के लिए टैक्सी पर सवार होकर जा रहे थे तभी सड़क दुर्घटना पर 2 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक छात्र डॉक्टर शिवम चौरसिया निवासी-विश्वनाथ कॉलोनी जोकि नेपाल से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद धार्मिक स्थल शनिवार के दिन जा रहा था उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टैक्सी को टक्कर मारी, जिस वजह से घटनास्थल पर 2 लोगों की मौत हुई तो वही कुछ लोग घायल होने की जानकारी बता रहे हैं, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति की भी मौत हुई है।





No comments