सेल्समैन ने गरीबो के हक पर डाला डंका, लोगो ने दिया एस डी एम को ज्ञापन ।
सेल्समैन ने गरीबो के हक पर डाला डंका, लोगो ने दिया एस डी एम को ज्ञापन ।
बड़ामलहरा ।। तहसील क्षेत्र के ग्राम सड़वा के एक सैकड़ा से अधिक गरीब लोगों ने बुधवार को एसडीएम प्रशान्त अग्रवाल की गैरमौजूदगी में बाबू को एक शिकायती ज्ञापन दिया है ।
ग्रामीणों ने बताया है कि शासकीय उचित मूल्य सड़वा के सेल्समैन लक्ष्मन यादव द्वारा 3 माह से राशन नही दिया गया है ।
लोगो ने कहा है कि माह में दो दिन ही दुकान खोली जाती है जिस कारण से हम लोगो को राशन नही मिल पाता है यहां तक जब सेल्समैन से राशन मांगते है तो बोल देते है अगले माह मिल जायेगा एक साथ इस तरह से तीन माह से गुमराह किया जा रहा है ।
और उन्होंने मांग की हम सब लोगो का पूरा राशन दिया जाये और महीने की प्रत्येक दिन दुकान खोली जाये जिससे हम लोगो को समय से राशन मिल सके ।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत सड़वा के सरपंच दीपक अहिरवार, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आशीष पाठक, मिहीलाल, राम प्यारी, गणेशी, कन्हैया लाल सहित एक सैकड़ा से अधिक लोगो ने ज्ञापन दिया ।
दीपक तिवारी बड़ामलहरा
No comments