छतरपुर पुलिस द्वारा किया गया मानवीय कार्य
छतरपुर पुलिस द्वारा किया गया मानवीय कार्य
📌 थाना बमीठा ने परिजनों से बिछड़ी बालिका को शीघ्र दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
पुलिस कंट्रोल रूम में आज दिनांक 06/06/2023 समय 16:34 बजे सूचना प्राप्त हुई की मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 19 वर्षीय बालिका ग्राम हतना थाना बमीठा तरफ भटक रही है एवं पता नहीं बता रही है।
सूचना होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में थाना बमीठा एवं डायल हंड्रेड टीम द्वारा ग्राम हतना से शीघ्र दस्तयाब कर बालिका के पिता (जो जिला महोबा उत्तर प्रदेश के निवासी हैं) के सुरक्षित सुपुर्द किया।
उक्त कार्यवाही में डायल हंड्रेड टीम का विशेष योगदान रहा।
No comments